चंडीगढ़, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब के लुधियाना में मंगलवार की सुबह अज्ञात व्यक्तियों ने सैर कर रहे एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों ने लूट की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मरने वाले की पहचान दिनेश कुमार निवासी संजय गांधी कालोनी के रूप में हुई है। उससे मोबाइल और कैश छीनने की भी कोशिश की गई। दिनेश ने जब छीनाझपटी करने पर बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने तेजधार हथियार उसके शरीर पर वार किए, जिसमें उसकी मौत हो गई। सड़क पर शव पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों की संख्या दो थी। आशंका जताई जा रही है कि उनका तीसरा साथी घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।