लियोनल मेसी टाइम एथलीट ऑफ द ईयर 2023 बने : यह अवॉर्ड पाने वाले पहले फुटबॉलर ; पिछले महीने मिला था प्रतिष्ठित अवॉर्ड बैलोन डी ओर
लंदन।
लियोनल मेसी टाइम एथलीट ऑफ द ईयर 2023 चुने गए हैं। यह सम्मान पाने वाले वह पहले फुटबॉलर हैं। मेसी ने यह अवॉर्ड पीएससी के किलियन एम्बापे और मैनचेस्टर सिटी के एर्लिंग हालैंड के साथ ही टेनिस के नोवाक जोकोविच और मेजर लीग बेसबॉल स्टार आरोन जज को पीछे छोड़ कर हासिल किया है।
पिछले महीने आठवीं बार बैलोन डी ओर अवॉर्ड जीते थे.
लियोनल मेसी को पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए पिछले महीने बैलोन डी ओर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वह सबसे ज्यादा आठवीं बार बैलोन डी ओर अवॉर्ड पाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021 में भी बैलोन डी ओर पुरस्कार जीते थे।
अवॉर्ड जीता था. फीफा वर्ल्ड कप में दूसरी बार गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीते थे.
मेसी ने इस वर्ल्ड कप में 7 गोल किए थे। फाइनल में मेसी ने 2 गोल किए। वे अब तक वर्ल्ड कप में 26 मैच खेल चुके हैं, जिनमें 16 गोल करने में सफल हुए हैं। इनमें 12 फील्ड गोल हैं और 4 गोल पेनाल्टी से किए हैं।
मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना पिछले साल जीता वर्ल्ड कप फाइनल में हराया
पिछले साल 18 दिसंबर को कतर में खेले गए फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना लियोनल मेसी ने पिछले साल कतर में खेले गए वर्ल्ड टीम ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराया।
इससे पहले तय समय तक दोनों टीमें 2-2 गोल की बराबरी पर थीं। उसके बाद मैच हाफ टाइम में गया। हाफ टाइम में भी दोनों टीमों ने 1-1 गोल किए। इस तरह मैच 3- 3 की बराबरी पर रहा। जिसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ।
2019 से दिया जा रहा है टाइम एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड
टाइम मैगजीन 2019 से एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार दे रहा है। हालांकि, 1927 पर्सन ऑफ द ईयर पुरस्कार टाइम मैगजीन की ओर दिया जाता है। वहीं एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार पूरे साल खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एथलीट को दिया जाता है।