पूर्णिया (हिंस) । विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामों, युवाओं का आयाम बजरंगदल और महिलाओं का आयाम मातृ शक्ति तथा युवतियों का आयाम दुर्गा वाहिनी की बैठक मंगलवार को रामबाग स्थित शोलट्री होटल में विहिप पुर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता एवं जिला सहमंत्री श्री विनीत भदोरिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री आनंद कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन जी एवं जिला सहमंत्री विनीत भदोरिया जी के कुशल नेतृत्व में पूर्णिया का संगठन अच्छा कार्य कर रहा है। कार्यकर्ताओं को और अधिक टेक्निकली साउण्ड और कानून का ज्ञान होना चाहिए। बहुत ऐसे मामले आते हैं जैसे लव जिहाद, गौ-तस्करी, धर्मान्तरण ये सभी गैर कानूनी कार्य है इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए कानूनी धाराओं का ज्ञान आवश्यक है। इसके लिए हमलोगों ने विधि प्रकोष्ठ का गठन किया है। उसके सहयोग से इस काम को करना है। सीमावर्ती क्षेत्रों में ये तीनों गैरकानूनी कार्य जोरों से चल रहा है। प्रशासन को भी संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए । श्री आनंद कुमार ने बजरंगदल कार्यकर्ता को बलोपासना केंद्र, साप्ताहिक सत्संग एवं मिलन केंद्र नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया। सेवा का कार्य बनवासी क्षेत्रों में चलाने की आवश्यकता है। महिलाओं में स्वाबलंबन के लिए सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र नियमित रूप से निःशुल्क चलते रहना चाहिए। 9 नंबर को बनमनखी गढ़ परिसर स्थित गौशाला में गोपाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें भाग लेने का निर्देश दिए । कार्यकर्ताओं के सवालों का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ सोसल मीडिया और पेपर में न्यूज डालने से बहुत कुछ नहीं होता है हमें जमीनी स्तर पर संगठनात्मक संरचना खरा कर कार्य करना है। सामाजिक समरसता के लिए जाती वाद से दूर रहना चाहिए। जो जाति को प्रधानता देता है वह जाती वादी संगठन चलावे, वैसे लोगों के लिए विहिप में कोई स्थान नहीं है। धर्मो रक्षित रक्षितः एवं सेवा सुरक्षा और संस्कार के ध्येय वाक्य को आधार मानकर विहिप कार्य करती है। श्री आनंद कुमार अपने दो दिवसीय पूर्णिया प्रवास के दौरान जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के साथ बनमनखी, जानकी नगर, पूर्णिया नगर का दौरा कर समाज के अनेक प्रबुद्ध लोगों से मिलकर संगठन एवं गौशाला के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया। विहिप जिला सहमंत्री श्री विनीत भदोरिया ने विहिप पद्धति से बैठक का शुभारंभ एवं समापन किया। इस बैठक में क्षेत्र संगठन मंत्री श्री आनंद कुमार, विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के अलावा जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल इत्यादि मौजूद थे।