मेलबर्न । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को यहां शनिवार को हुए अभ्यास सत्र में चोट लग गयी। जिससे भारतीय खेमा चिन्तित हो गया। चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से एमसीजी में खेला जाएगा। इसके लिए अभ्यास के दौरान ही रोहित के घुटने में चोट लग गयी। भारतीय टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी की फेंकी हुई गेंद रोहित के बांए घुटने में लगी। इससे रोहित शर्मा दर्द से परेशान दिखे। फीजियो ने तत्काल ही आईसपैक लगाया। रोहित चलने में परेशानी हो रही थी पर कुछ समय बाद ही वह ठीक नजर आये। ऐसे में उम्मीद है कि रोहित मेलबर्न टेस्ट तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। रोहित अगर किसी कारण से ये टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो एक बार फिर जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते दिख सकते हैं। बुमराह ने पहले टेसट में भी कप्तानी की थी। रोहित का प्रदर्शन इस सीरीज में अच्छा नहीं रहा है। वह तीन पारियों में 6.33 के औसत से केवल 19 रन बना पाये हैं। रोहित पहले टेस्ट में टीम में नहीं थे जबकि दूसरे टेस्ट की दोनो पारियों को मिलाकर वह 9 रन ही बना पाये। वहीं तीसरे टेस्ट में भी वह विफल रहे और केवल 10 रन ही बना पाये थे। ऐसे में प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह चौथे टेस्ट में बड़ी पारी खेलेंगे।