रेवाड़ीः दुकान का ताला तोड़, बीड़ी-सिगरेट के साथ नकदी पर किया हाथ साफ
रेवाड़ी, 17 नवंबर (हि.स.)। जिले के बावल कस्बा में एक दुकान से चोर एक लाख रुपए की बीड़ी-सिगरेट व वहाँ रखी नकदी ले गए। शुक्रवार सुबह दुकान का ताला टूटा मिला, जिससे आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना दुकान के मालिक को दी। इसके बाद दुकान मालिक सहित भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर बावल पुलिस भी पहुंची, पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राजेंद्र कुमार ने बावल में रेलवे रोड़ पर बीड़ी-सिगरेट का थोक का काम है। राजेंद्र ने बताया कि गुरूवार रात में वह अपनी दुकान को सामान्य की भांति बंद करके घर गया था। शुक्रवार सुबह लगभग 5.30 बजे किसी ने सूचना दी कि उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। वहां जाकर देखा तो दुकान में चोरी होने का पता चला।
दुकान से एक लाख रुपए की बीड़ी-सिगरेट व नकद रखे 10 हजार रुपए गायब मिले। चोरी की सूचना के बाद वार्ड पार्षद व किरयाना कमेटी के अध्यक्ष हरीश मेहंदी रत्ता भी मौके पर पहुंचे। हरीश ने बताया कि चोर दुकान से 10 हजार नकद व एक लाख की सिगरेट और बीड़ी चोरी कर ले गए।
दुकान का ताला व शटर भी टूटा मिला। पार्षद ने कहा कि शहर में लगातार चोरियां हो रही हैं। एक सप्ताह पहले ही एक टायर शोरूम में चोरी हुई थी। जिसमें चोरी की वारदात के बाद सीसीटीवी में चोर साफ नजर आए, लेकिन अभी तक चोर गिरफ्तार नहीं हुए हैं।
दुकानदारों का कहना है कि बाजार में सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं है। ना ही प्रशासन ने कोई सीसीटीवी लगवा रखे हैं व चौकीदार की व्यवस्था भी नहीं है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर बावल कस्बे स्थित दुकान में पहुंचे, वहां जाकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है। वहीं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।