मुंबई । ब्यूटी क्वीन बनने का सपना तो बहुत सी लड़कियां देखती हैं, लेकिन कुछ के सपनों को ही उड़ान मिल पाती है। ऐसे में अब जालंधर की बिटिया और मिस ग्रैंड इंडिया रेचल गुप्ता ने थाईलैंड के बैंकॉक में हो रहे मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 ने भारत को रिप्रजेंट किया। रेचल ने न केवल मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 में हिस्सा लिया, बल्कि इसे जीता भी है। जी हां, आपने ठीक सुना । 20 साल की रेचल गुप्ता सिर मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 की जीत का ताज सजा । थाईलैंड के बैंकॉक में एमजीआई हॉल में वर्ल्ड फाइनल के दौरान पेरू की लुसियाना फस्टर ने भारतीय महिला रेचल गुप्ता को ताज पहनाया। रेचल मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं। ऐसे में उन्होंने इतिहास रच दिया है।
