चंडीगढ़ (हिंस)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार को लुधियाना के कस्बा साहनेवाल के सामुदायिक स्वास्थ्य सेंटर में तैनात एसएमओ डॉ. पूनम गोयल और बीएएमएस डॉ. गौरव जैन को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों डाक्टरों को गुरु अर्जुन देव नगर निवासी कुलविन्दर सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। कुलविन्दर ने शिकायत में बताया था कि साहनेवाल में उसकी केमिस्ट की दुकान है, इसलिए उक्त दोनों डाक्टर उससे रिश्वत मांग रहे हैं। उसने बताया कि गौरव जैन दो अन्यों के साथ 26 अक्तूबर को उसकी केमिस्ट की दुकान पर आया और वहां मौजूद उसके भाई को धमकाया।