राज कुंद्रा ने उड़ाया मजाक, तो आगबबूला हुई उर्फी जावेद
-राज को बता दिया दूसरों को नंगा करके पैसे कमाने वाला
मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में डेब्यू किया है, जिसके वीडियो खूब वायरल भी हो रहे हैं। राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने स्टैंडअप कॉमेडी के कुछ स्निपेट शेयर किए हैं। एक वीडियो में वो बिग बॉस ओटीटी 1 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का नाम लेकर मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। राज कुंद्रा की ये मजाक एक्ट्रेस को बिलकुल अच्छी नहीं लगी और भड़क गईं। राज कुंद्रा ने मजाक-मजाक में उर्फी जावेद को लेकर जो बातें कह डाली, वो सुन वो गुस्से से तमतमा गई हैं। एक्ट्रेस ने बेबाकी से इसका जवाब सोशल मीडिया पर ही दिया और जमकर शिल्पा के पति की अलोचना कर डाली। दरअसल, स्टैंड अप कॉमेडी में राज कुंद्रा ने अपना मजाक बनाते- बनाते उर्फी जावेद को भी लपेटे में ले लिया। वीडियो में राज बोलते हुए नजर आ रहे हैं- पिछले 2 सालों में अगर मुझे किसी ने प्यार दिया है तो वो है पैपराजी, क्योंकि पैंप्स के लिए दो ही स्टार हैं । एक मैं और दूसरी उर्फी जावेद ... मीडिया यही देखती है कि राज कुंद्रा अब क्या पहनेगा और उर्फी जावेद अब क्या नहीं पहनेगी । राज कुंद्रा ने मजाक मजाक में बातें तो कह डालीं, जिसपर वहां बैठी ऑडियंस ने भी खूब तालियां बजाई, लेकिन उर्फी जावेद गुस्से से तमतमा गईं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर राज की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- दूसरों को नंगा करके पैसे कमाने वाला अब मेरे कपड़ों पर कॉमेंट करेगा। हालांकि, इस स्टैंड अप कॉमेडी में राज कुंद्रा ने अपना मजाक भी उड़ाया है। राज कुंद्रा ने कहा है कि उन्हें शिल्पा का पति, मास्क मैन और सस्ता कान्ये वेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि राज कुंद्रा जब से जेल से बाहर आए हैं, तब से वह मास्क लगाकर मुंह छिपाए घूम रहे हैं सोशल मीडिया पर हालांकि उनके मास्क की काफी सुर्खियां बटोरते हैं।