राज्य के 804 पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए 1.72 करोड़ स्वीकृत
रांची, 17 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड पुलिस सहाय्य एवं कल्याण कोष से उन पुलिसकर्मियों के लिए राहत राशि मंजूर की गई है, जिन्होंने इलाज के लिए पुलिस मुख्यालय में आवेदन दिया था। पुलिस सहाय्य एवं कल्याण कोष से उन पुलिसकर्मियों और उनके निकट परिजनों को चिकित्सा के लिए अलग-अलग राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि दस हजार रुपये से लेकर तीन लाख तक निर्धारित की गई है।
804 पुलिसकर्मियों के आवेदनों की मंजूरी के बाद इलाज के लिए 1.72 करोड़ रुपये की रकम आवंटित की गई है। इस संबंध में डीजीपी के आदेश पर डीआईजी (बजट) ने संबंधित जिलों के एसपी के साथ पुलिस के विभिन्न विंगों से राशि मुक्त करने का निर्देश दिया है, जहां वर्तमान लाभुक पुलिसकर्मी तैनात हैं।