राज्य के सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए आ रहा जय हनुमान फिल्म

रंगिया (निसं)। रंगिया में हनुमान प्रकट होते हैं। हनुमान को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है। दरअसल, हनुमान फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। रंगिया में जय हनुमान का अंतिम प्रचार किया गया। फिल्म की कास्ट रंगिया में प्रमोट की गई है। जिसके निर्माण मे सहयोग रंगिया के नटराज थिएटर ग्रुप से भी मिला हैं। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक हिमांशु प्रसाद दास, अभिनेता सिद्धार्थ बोरो और अन्य उपस्थित रहे। सभी ने जनता के साथ विचारों का आदान-प्रदान भी किया। निर्देशक ने लोगों से फिल्म एक बार अवश्य देखने की अपील की। फिल्म में आपको नया स्वाद मिलेगा की बात कही। मालुम हो कि जय हनुमान असम के सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए आ रही है। जय हनुमान 18 अक्तूबर को असम के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ बोरो, गीतावली राजकुमारी, अमृता गोगोई, भास्कर तामुली सहित असमिया फिल्म उद्योग के कई अभिनेता और अभिनेत्रियां दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। पहले से ही रिलीज किए गए ट्रेलर ने जनता के बीच धूम मचा दी है।

राज्य के सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए आ रहा जय हनुमान फिल्म
Skip to content