
जोधपुर ( हिंस)। शहर में आज से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुरू हो गई। पहले दिन दसवीं कक्षा की अंग्रेजी और बारहवीं कक्षा की मनोविज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित हुई । परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक आयोजित हो रही है । परीक्षार्थियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जोधपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ओम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परीक्षा के लिए जोधपुर जिले में 255 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहीं 49 केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस बार जिले में नकल पर लगाम लगाने के लिए कुल दस फ्लाइंग विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रही है। दसवीं-बारहवीं दोनों बोर्ड परीक्षा में शहर व ग्रामीण के कुल 88, 920 परीक्षार्थी भाग ले रहे है। दसवीं की परीक्षा में कुल 40 हजार 708 परीक्षार्थी और बारहवीं की परीक्षा में 48 हजार 212 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं।
