रक्षा मंत्री ने एशियाई खेलों के सेना के पदकवीरें से की मुलाकात, कही यह बात
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले सेना के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा- इस साल के एशियाड में हमने कुल 107 पदक जीते हैं। पिछली बार 2018 एशियाई खेलों में हमने 70 पदक जीते थे। अगर हम 70 पदकों से 107 पदकों तक की इस यात्रा को विकास के संदर्भ में देखें, तो हमने लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी। भारत चंद्रमा तक भी पहुंच गया है। दुनिया की सबसे बड़ी संस्थाएं भारत के विकास को स्वीकार कर रही हैं। चाहे विश्व बैंक हो या आईएमएफ, भारत की विकास यात्रा की चर्चा हर जगह हो रही है।