नई दिल्ली।
मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पई ने एडटेक फर्म बैजूस की इकाई आकाश एजुकेशनल सर्विसेज (एईएसएल) में 16.8 करोड़ डॉलर (1,400 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। नकदी की किल्लत का सामना कर रही बैजूस को इस रकम से अमेरिकी निवेश फर्म डेविडसन केम्पनर कैपिटल मैनेजमेंट से मई में लिया गया कर्ज चुकाने में मदद मिलेगी। जानकारों के मुताबिक बैजूस यह कर्ज तकनीकी तौर पर नहीं चुका पाई थी। खबरों के अनुसार रंजन पई के पारिवारिक कार्यालय ने आकाश में डेविडसन केम्पनर के कर्ज का अधिग्रहण किया है। वह प्रमुख शेयरधारक बैजूस और उसके संस्थापक बैजू रवींद्रन के साथ मिलकर इस ट्यूटोरियल चेन का कायाकल्प करने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बैजूस डेविडसन केम्पनर को करीब 1,400 करोड़ रुपये चुका रही है। इनमें करीब 800 करोड़ रुपये कर्ज है और बाकी 600 करोड़ रुपये ! ब्याज है । उद्योग के जानकारों का कहना है कि मणिपाल ग्रुप के पई ने डेविडसन केम्पनर को द्विपक्षीय ऋण लेनदेन में भुगतान किया है। पई की एक कंपनी ने एनएसई कॉरपोरेट बॉन्ड रिपोर्टिंग ऐंड इंटिग्रेटेड क्लियरिंग सिस्टम (सीबीआरआईसीएस) प्लेटफॉर्म पर डेविडसन केम्पनर के सभी एनसीडी खरीदे हैं । बैजूस ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया ।