रंगिया (निसं)। आज की तारीख में रंगिया के जागरूक लोगो का एक ही सवाल यह है कि रंगिया विधायक भवेश कलिता शहर के बीचोंबीच स्थित एनटी रोड के जर्जर हिस्से को ठीक करने का आदेश कब देंगे । रंगिया की एक बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क की दुर्दशा से आम लोगो के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। अभी पूजा का समय है, इस बीच लगातार हो रही बारिश के कारण रंगिया शहर में एनटी रोड के एक हिस्से में तालाब जैसा माहौल बन गया है। कई लोग पहले ही सड़क के गड्ढों में गिर चुके हैं लेकिन संबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी (आर) के कानो पर जुं तक नही रेंग रही है। वही विधायक भवेश कलिता पर आरोप है कि सब कुछ देखने के बावजूद अनदेखा कर रहे हैं। लोगों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि वर्षा का पानी सड़क किनारे नाले से नहीं गुजर पाने के कारण सड़क पर जमा हो गया है। इस मामले में रंगिया पौरसभा भी अपने कर्तव्य से इतिश्री कर कुंभकर्ण निद्रा में है। रंगिया के जागरूक नागरिक अब इस बात का जवाब मांग रहे हैं कि रंगिया से आने-जाने वालों को इस तरह की परेशानी कब तक सहनी पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि रंगिया मे तीन राजनैतिक नेता, वो भी सत्तासीन दल के विधायक व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता, राज्य सभा सांसद भुवनेश्वर कलिता, लोकसभा सांसद दिलीप सैकिया के होने के बावजुद रंगिया शहर के मुख्य सड़कों की सोचनिय अवस्था लोगो को सोचने के लिए मजबूर कर रही है।