रंगिया (विभास) । रंगिया के प्रमुख निजी विद्यालय शंकरदेव शिशु निकेतन के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 50 लाख रुपए की लागत से एक आलीशान सभागार के निर्माण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आरएसएस असम क्षेत्र प्रचारक बशिष्ठ बुजरबरुवा उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र प्रचारक विद्यालय के शैक्षणिक माहौल का जायजा लिया। वहीं शिलान्यास के मौके पर स्थानीय विधायक भवेश कलिता भी उपस्थित रहे। विधायक कलिता ने शिलान्यास करते हुए कहा कि निकेतन देश की सद्भावना के रूप में विकसित होने के साथ छात्र छात्राओं की संस्करात्मक यात्रा सफलता के शिखर पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि प्रेक्षागृह के निर्माण से निकेतन की बैठकें एवं समारोह सुचारु रूप से हो सकेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में निकेतन के प्राचार्य दिलीप कुमार लहकर, प्रचारक पंकज कलिता, सेवानिवृत्त शिक्षक खगेन शर्मा, पत्र लेखन प्रमुख नयनज्योति तालुकदार, कार्यकारी अश्विनी सैकिया सहित अभिभावक, छात्र छात्राएं और शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।