रंगिया में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

रंगिया ( विभास ) । विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर असम की रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट संस्था के कामरूप जिला समिती के सौजन्य से रंगिया के तीनाली में बुधवार को एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सौ से भी अधिक मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में दो चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मीयों ने अपनी सेवाएं प्रदान की । संस्था के कामरूप जिला समिति के अध्यक्ष दिगंत कुमार वैश्य ने संवाद माध्यम के जरिए लोगों से अनुरोध किया कि पंजीकृत फार्मासी से ही दवाएँ खरीदें। साथ ही दवा खरीदने के पहले फार्मासी के बारे में जानकारी हासिल करने के अलावा फार्मासिस्ट की अर्हता के बारे में भी जान लेवे। इसके अलावा उन्होंने आहवान किया कि डॉक्टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक्स लेने में सावधानी बरतें। शिविर में असम पंजीकृत फार्मासिस्ट संस्था कामरूप जिला समिती के अध्यक्ष दिगंत कुमार बैश्य, सचिव हासेन अली, सह सचिव मोईनुल हक चौधरी और अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

रंगिया में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
Skip to content