रंगिया (विभास ) । जनता के लिए भोजन का अधिकार सुनिश्चित करने की राज्य सरकार की पहल के तहत रविवार को रंगिया में नए राशन कार्डों के दूसरे चरण की शुरुआत की गई। बताया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत रंगिया विधानसभा क्षेत्र के 15, 112 परिवारों में से 5, 214 नए लाभार्थियों को नया राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा। जिसकी शुरुआत स्थानीय विधायक तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता ने रविवार को रंगिया के मील रोड स्थित निर्माणाधीन एकीकृत सम जिला आयुक्त कार्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में 11 परिवारों को राशन कार्ड के वितरण के साथ की। इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार और असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए आज से रंगिया विधानसभा क्षेत्र में नए लाभार्थियों को राशन कार्ड के वितरण की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड वाले परिवारों को अरुणोदय योजना, निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा योजना सहित विभिन्न सुविधाएं मिलने की आशा व्यक्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ रंगिया सम जिला आयुक्त देवाशीष गोस्वामी के स्वागत भाषण के साथ किया गया। इस मौके पर रंगिया पौर सभा के अध्यक्ष अमरेंद्र लहकर, भाजपा उत्तर कामरूप जिला अध्यक्ष सुबल पाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।