यूएसटीएम में एमबीबीएस पाठ्यक्रम को मंजूरी

गुवाहाटी । गुवाहाटी के नजदीक मेघालय के खानापारा स्थित यूएसटीएम यूनिवर्सिटी को एमबीबीएस के लिए 150 सीटों के लिए भारत सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त हो गई है, इसकी जानकारी यूएसटीएम के कुलाधिपति श्री महबूबुल हक ने आज एक संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से यूएसटीएम सभागार में दी, इस अवसर पर डॉक्टर एस सहारिया प्रो वाइस चांसलर यूएसटीएम, प्रोफेसर बृज कुमार दास प्रीसिपल पीआईएमसी के साथ ही यूनिवर्सिटी के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे, श्री हक ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों से हम एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के यहां आवेदन दे कर इंतजार कर रहे थे, इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी का दौरा किया जहां पर उन्हें एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए सभी आवश्यक संसाधन के साथ ही सभी तरह की जरूरी सुविधा उपलब्ध मिली जिसको देखते हुए आज यूएसटीएम को यह गौरवशाली प्राप्त हुआ । उन्होंने बताया कि 150 एमबीबीएस सीटों में 40 सीट मेघालय सरकार को आरक्षित रहेगा, तथा 15 सीट एनआरआई कोटे के लिए आरक्षित रहेगी शेष अन्य सीटें मेरिट के आधार पर दी जाएगी, उन्होंने बताया कि ए ग्रेड प्राप्त तथा 6000 से अधिक छात्रों वाले यूनिवर्सिटी में 1100 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण काम तेजी से चल रहा है जहां पर सभी तरह के बीमारियों का इलाज किया जाएगा ।

यूएसटीएम में एमबीबीएस पाठ्यक्रम को मंजूरी
Skip to content