यमुनानगर ( हिंस)। यमुनानगर के शहीद भगत सिंह चौंक स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर कोचिंग सेंटर के संचालक योद्धा कुमार अपने कोचिंग सेंटर के सैकड़ों युवा छात्र और छात्राओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए। कृषि मंत्री कंवरपाल ने सभी का भाजपा परिवार में पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया । कृषि मंत्री ने कहा कि युवा शक्ति ही देश का भविष्य है। इनकी ऊर्जा और उत्साह से भारतीय जनता पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी। सोमवार को कृषि मंत्री ने अपने जगाधरी स्थित आवास पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में हर कार्यकर्ता को बराबर मान सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के बल पर ही भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है। मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को बिना पर्ची खर्ची नौकरी देकर विश्वास बनाया है। पार्टी युवाओं का सम्मान बढ़ाने का काम कर रही है। भाजपा के प्रयास से खेलों में युवा नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। युवाओं का पार्टी में विश्वास बढ़ा है, इसलिए विभिन्न संगठनों से जुड़े युवा भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने लाखों युवाओं का जीवन बर्बाद किया है। भाजपा सरकार ने युवाओं में खत्म हो रहे आत्म विश्वास को फिर से जगाया है। उन्होंने कहा कि हमें पहले युवाओं, किसान, नारी व गरीब को सशक्त और खुशहाल करना है । प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाना है। यह इन चारों के विकास से ही संभव है। स्वार्थ से ऊपर उठकर देशहित के बारे में सोचने वाले लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा हैं।