
जयपुर ( हिंस)। भांकरोटा थाना पुलिस ने दिनदहाड़े युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में मृतक की बहन, जीजा और उसके रिश्तेदार शामिल है। पुलिस के अनुसार हत्या के मामले में सारणों की ढाणी बेगस बगरू निवासी रामलाल (38), सुवालाल (36), कजो ? (23) और मोनिका (33) पत्नी रामलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि मुकुंदपुरा स्थित बासड़ी रोड पर सोमवार को बिंदायका निवासी गोवर्धन चौधरी (30) की लाश पड़ी मिली। गोवर्धन चौधरी के पीछे कार सवार कुछ लोग पड़े थे । उन्होंने पहले उसकी बाइक को टक्कर मारी । इसके बाद कार से कुछ लोग बाहर निकले और गोवर्धन के पीछे भागे । बदमाशों की गाड़ी भी इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गई। कार से दो महिलाएं और तीन लोग निकले। उन्होंने गोवर्धन का पीछा किया। गेहूं के खेत में उन्होंने गोवर्धन पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी और भाग गए। घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस के अनुसार गोवर्धन चौधरी की अपनी बहन और जीजा से रुपयों को लेकर विवाद हो गया।
