दूसरी तिमाही में मुनाफे से घाटे में आई वेदांता: कंपनी को 915 करोड़ का लॉस हुआ, रेवेन्यू 6.4 प्रतिशत बढ़ा

दूसरी तिमाही में मुनाफे से घाटे में आई वेदांता: कंपनी को 915 करोड़ का लॉस हुआ, रेवेन्यू 6.4 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई। वेदांता लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित किए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई है। कंपनी को सालाना आधार पर 915 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है। कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 2,687 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 6.4 प्रतिशत बढ़कर 38,546 करोड़ रुपए रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये 36,237 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 52.2 प्रतिशत बढ़कर 11,080 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 7,282 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी का एबीटडा मार्जिन सितंबर तिमाही में 28.7 प्रतिशत रहा, पिछले साल की समान तिमाही में यह 20.1 प्रतिशत था। रिजल्ट से पहले वेदांता का शेयर 1.33 प्रतिशत बढ़कर 232.20 रुपए पर बंद हुआ।

Skip to content