माहेश्वरी सभा गुवाहाटी की वार्षिक आम सभा संपन्न

गुवाहाटी (विभास)। नगर के छत्रीबाड़ी स्थित आसाम माहेश्वरी भवन के मुख्य सभागार में माहेश्वरी सभा गुवाहाटी के 20वें सत्र की द्वितीय वार्षिक साधारण सभा अध्यक्ष सीताराम बिहानी के सभापतित्व में सफलतापूर्वक हुई। वार्षिक साधारण सभा के मंचापूर्ति के पूर्व सभा के सलाहकार रमेश कुमार चांडक ने मंच संचालन करते हुए सभी प्रबुद्ध जनों से भगवान महेश का पूजन अर्चन तथा दीप प्रज्ज्वलित करवा कर इष्ट को मनाया। भक्ति भाव के साथ महेश वंदना के सामुहिक गायन के पश्चात मंच गठन करवाते हुए अध्यक्ष सीताराम बिहानी, सचिव सुरेन्द्र लाहोटी तथा कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती को सम्मान मंचासिन करवाया। सभापति द्वारा सभा आरंभ की घोषणा के पश्चात सभागार में उपस्थित माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश काबरा, नथमल चाण्डक, मदन मोहन मल, निरंजन लाल काबरा, राजकुमार सोमानी को सभा को दी गई उल्लेखनिय सैवाओं के लिए फुलाम गोमोछा पहना कर अभिनंदन किया। सर्वे श्रेष्ठ कार्यसमिति सदस्य के रूप में रमेश तापड़िया को अध्यक्षीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मायड़ भाषा में अपना अध्यक्षीय संबोधन रखते हुए सीताराम बिहानी ने सांगठनिक जुड़ाव एवं आपसी सम्बन्धों को प्रगाढ़ करने में विशेष जोर देते हुए विगत वर्ष में सभा द्वारा लिक से हटकर किए गए सेवा मुलक एवं समाजिक कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए इसका श्रेय सदस्यों की उपस्थिति एवं उनके रचनात्मक सहयोग को देते हुए भावी कार्य क्रम पर अपने विचार साझा करते हुए सभी के सहयोग की कामना की । इसके बाद गत बैठक की कार्यवाही, सचिव प्रतिवेदन, तथा गत वित्तीय वर्ष के हिसाब का लेखा जोखा सदन में प्रस्तुत किया गया, जिस पर आई जिज्ञासाओं पर मंच से अपने विवेक से जानकारी दी तथा आये सुझावों को गृहीत कर कार्यसमिति में चर्चा कर कार्य को गति दिये जाने प्रति आश्वस्त किया। एक सुझाव पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सभा अध्यक्ष ने शाखा संस्थाओं में युवा व महिला संगठन के सचिव को मंच पर स्थान देते हुए महिला संगठन की सचिव पुष्पा सोनी तथा युवा संगठन के अध्यक्ष शिव रतन सोनी को मंच आमंत्रण कर आसन ग्रहण करवाया । इस संबंध में अन्यान्य में भी बहुत से समाज बंधुओं एवं बहनों ने अपने सुझाव व जिज्ञासा रखी । सचिव श्री सुरेन्द्र लाहोटी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।

माहेश्वरी सभा गुवाहाटी की वार्षिक आम सभा संपन्न
Skip to content