रंगिया (विभास)। समाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाली माहेश्वरी महिला समिति गुवाहाटी के तत्वाधान में नवरात्रि के उपलक्ष में 6/10/24 को माहेश्वरी भवन में कन्या पूजन का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम मां दुर्गा के समक्ष पूजा आरती करके भोग लगाया गया। तत्पश्चात दूध मिश्रित जल से कन्याओं के पैर धोकर उन्हें आसन पर बैठाया गया। प्रसाद ग्रहण करने के बाद उपहार दक्षिणा आदि देकर उन्हें विदा किया गया। सभा अध्यक्ष सीताराम बिहानी सचिव सुरेंद्र लाहोटी सह सचिव नारायण गट्टानी माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवानदास दम्माणी, पूर्वोत्तर उपाध्यक्ष सीता झवर, पूर्व अध्यक्ष शकुंतला मीमानी, संतोष दम्मानी निवर्तमान अध्यक्ष सरला लाहोटी, अध्यक्ष बर्षा सोमानी, सचिव पुष्पा सोनी, कोषाध्यक्ष मधुलिका चांडक, संयोजक मीनाक्षी मिमानी, ममता धूत तथा समिति और समाज की कई अन्य बहनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। दो सौ एक कन्याओं का देवी स्वरूप पूजन किया गया। सभी बड़े चाव से आई और प्रसन्न होकर गई । जन संपर्क अधिकारी सीमा सोनी ने बताया बहुत ही सुंदर व सुचारू रूप से कन्या पूजन का कार्य संपन्न हुवा ।