
गुवाहाटी (विभास) । मारवाड़ी सम्मेलन कामरूप शाखा ने श्री गौहाटी गौशाला के वृंदावन गार्डन में होली उत्सव का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, मंडलीय उपाध्यक्ष सुशील गोयल, सहायक मंत्री मक्खन अग्रवाल, संयुक्त मंत्री मनोज काला, प्रांतीय सांस्कृतिक सचिव प्रमोद अग्रवाल ( बरपेटा), वरिष्ठ सदस्य के आर चौधरी, कामरूप शाखा अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, शाखा उपाध्यक्ष अजीत शर्मा, शाखा मंत्री संजय खेतान, शाखा कोषाध्यक्ष उमा शंकर गट्टानी, महिला शाखा अध्यक्ष संतोष शर्मा घनश्याम लाडिया ने दीप प्रज्वलित करके किया। शाखा अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने अपने संबोधन में होली की शुभकामनाएं देते हुए कामरूप शाखा की प्रगति की बारे में बताते हुए कहा की शाखा का स्थाई कार्यालय इसी महीने शुभारंभ कर दिया जाएगा। सिलचर में आयोजित होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में कामरूप शाखा के 26 प्रतिनिधि उपस्थित होंगे और हमारी कोशिश है कि इससे ज्यादा प्रतिनिधियों को उपस्थित करवा कर सर्वाधिक उपस्थिति का पुरस्कार शाखा की झोली में लेकर आए । प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि कामरूप शाखा पूर्वोत्तर की सर्वश्रेष्ठ शाखा की गिनती में आती है। प्रांतीय कार्यकारिणी में इस शाखा के चार सदस्य पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस शाखा के हर कार्यक्रम सफल और सराहनीय होते हैं। आयोजन में देवकी शर्मा एंड पार्टी ने होली के गीत एवं आधुनिक फिल्मी गीतों के रीमिक्स पर सबको नचा दिया। गुवाहाटी की सुप्रसिद्ध होली टोली ने भी कार्यक्रम में अपना जलवा दिखाया। होली टोली के सभी कलाकारों ने उपस्थित सभी जनों को नाचने पे मजबूर कर दिया ! गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष शंकर बिडला, जनसंपर्क सचिव नरेंद्र सोनी, राजेश शर्मा के गाए हुए गीतों पर प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा, प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष रमेश चांडक, गुवाहाटी शाखा सचिव अशोक सेठिया सहित सभी पदाधिकारी ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम के दौरान दुबई में हो रहे चैंपियन ट्रॉफी का सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत पर जश्न मनाते हुए नृत्य किया ।
