गुवाहाडी (विभास)। मारवाड़ी युवा मंच कामाख्या शाखा ने अध्यक्ष स्नेहल बिदासरिया की अध्यक्षता में दीपावली के पावन पर्व पर पश्चिम- गुवाहाटी पहाड़ स्थित एक गांव में कुछ जरूरतमंदो के घरों में जाकर दीपक, तेल, बाती, मिठाई आदि उपहार स्वरुप वितरण किए ताकि उनके घरों में भी दिपावली के पावन त्योहार पर दिपो के प्रकाश से रोशनी से जगमग हो । वो भी अपने परिजनों के संग यह प्रकाश उत्सव का आनन्द ले सकें। हमने पश्चिम गुवाहाटी के एक गांव में कनकधारा मंदिर में यह आयोजन किया । जनसंपर्क सचिव अरुणा अग्रवाल ने बताया की संयोजिका अनिशा अग्रवाल और प्रियंका जैन का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष स्नेहल बिदासरिया, पूर्व अध्यक्ष एवं सलाहकार मिना पोद्दार समेत संयुक्त मंत्री मिना जैन, ममता सेठी, मेनका जैन, उपस्थित थी ।