गुवाहाटी (विभास)। मारवाड़ी युवा मंच कामाख्या शाखा की अध्यक्ष स्नेहल बीदासरिया की अध्यक्षता में फैंसी बाजार स्थित सांगानेरिया धर्मशाला में वर्तमान सत्र की छठी कार्यकारिणी सभा एवं दूसरी साधारण सभा का आयोजन किया गया। छठी कार्यकारिणी सभा में अध्यक्ष ने सभा प्रारंभ की घोषणा की एवं सबका स्वागत किया। उसके साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। सभा में मंत्री ने प्रतिवेदन व कोषाध्यक्ष ने आय व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया । राष्ट्रगान के साथ कार्यकारीणी सभा समाप्ति की घोषणा हुई । उसके तत्पश्चात दूसरी साधारण सभा प्रारंभ हुई। जिसमे सर्व प्रथम असम जातिय गीत गाया गया। अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया एवम आगामी कार्यक्रमों पर विषेश चर्चा हुई। जिसमें आगामी 5 नवंबर को शाखा स्थापना दिवसके उपलक्ष्य में 25 वीं रजत जयंती के कार्यक्रमों पर व अन्य विषयों पर चर्चा हुई। अंत में सचिव अनुसुया शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा समाप्ति की घोसणा की गई।