महिंद्रा की कुल ऑटो बिक्री 83,702 यूनिट्स रही

महिंद्रा की कुल ऑटो बिक्री 83,702 यूनिट्स रही
महिंद्रा की कुल ऑटो बिक्री 83,702 यूनिट्स रही

मुंबईफरवरी 2025 के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए स्वदेशी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि कंपनी की कुल ऑटो बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 83,702 यूनिट्स (निर्यात सहित) रही। निर्यात सहित कुल एसयूवी बिक्री 52,386 यूनिट्स रही । वहीं, कमर्शियल वाहनों की बिक्री 23,826 यूनिट्स पर पहुंच गई। घरेलू बाजार में एसयूवी की मांग में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे फरवरी में 50,240 एसयूवी यूनिट्स बिकीं। कंपनी के ऑटोमोटिव डिविजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि एसयूवी पोर्टफोलियो को लेकर ग्राहकों की रुचि लगातार बनी हुई है, जिससे फरवरी में बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 50,420 यूनिट्स हो गई। कुल वाहन बिक्री 83,702 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो पिछले साल की ‘तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। ट्रैक्टर की बिक्री में भी महिंद्रा एंड महिंद्रा को उल्लेखनीय सफलता मिली। फरवरी 2025 में घरेलू स्तर पर ट्रैक्टर बिक्री 23, 880 यूनिट्स रही, जो फरवरी 2024 की 20,121 यूनिट्स की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है। कुल ट्रैक्टर बिक्री 25,527 यूनिट्स रही, जिसमें 1,647 यूनिट्स का निर्यात शामिल है। ट्रैक्टर का निर्यात सालाना आधार पर 6 प्रतिशत अधिक है। महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि खरीफ फसलों के अच्छे उत्पादन और रबी फसलों के लिए सकारात्मक अनुमानों के चलते ट्रैक्टर की मांग मजबूत बनी हुई है। सरकार द्वारा एग्री क्रेडिट लिमिट बढ़ाने से भी किसानों की आय में वृद्धि होने की उम्मीद है।

महिंद्रा की कुल ऑटो बिक्री 83,702 यूनिट्स रही
महिंद्रा की कुल ऑटो बिक्री 83,702 यूनिट्स रही