होजाई (निसं)। रिमझिम बारिश के साथ आज महालय का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ होजाई में मन । प्रातः 3 बजे से ही शहर के विभिन्न इलाकों से हजारों की तादाद में मातृशक्ति, युवा, बुजुर्ग, छोटे बच्चे घरों से निकलकर मां दुर्गा के आगमन का जोर-शोर से स्वागत किया। वहीं शहर के विभिन्न मंदिरों में देवी चंडी का पाठ वातावरण को सकारात्मक व भक्तिमें कर रहा था। लोग उमड़ी भीड़ के दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे, व सेल्फी लेने में मशगूल हो रहे थे, विभिन्न पंडालों में पहुंचकर पंडालों के सम्मुख अपनी तस्वीर ले रहे थे। सबसे खास बात यह रही कि कुछ इलाकों में तड़के से ही मिठाई की दुकानदार अपनी दुकान खोलकर व्यवसाय करते देखे गए। हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा – आराधना का बड़ा महत्व है। शारदीय नवरात्रि से ही त्योहारों की शुरुआत होती है। नवरात्रि से पहले महालया मनाया जाता है और इसके अगले दिन से ही नवरात्रि की शुरुआत होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महालया के दिन मां दुर्गा धरती लोक पर आती हैं। इस दिन देवी भगवती जोश-उत्साह और विधिविधान से पूजा-अर्चना के साथ उनका भव्य स्वागत किया जाता है।