गुवाहाटी। महानगर में आज धूमधाम के साथ के साथ जश्ने ईद मिलादून नब्बी की जुलूस निकाली गई। जिसकी जानकारी मोहम्मद सैमुदीन मंसूरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है। उल्लेखनीय है कि आज मुहम्मद साहब के जन्मदिन के यह जुलूस निकाली गई। इस अवसर पर – हाजी मुसाफिर खाना से आठगांव कब्रिस्तान कंपाउंड मस्जिद तक जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गई। जिसमें मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए थे।