महादेव बेटिंग ऐप केस में मनीषा रानी व बादशाह से ईडी करेगी पूछताछ
मुंबई (ईएमएस)। महादेव बेटिंग एप केस में बिगबॉस की मनीषा रानी और रैपर बादशाह से पूछताछ करेगी। दर- असल एप से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। छत्तीसगढ़ के कारोबारी सौरभ चंद्राकर ने इंजीनियर रवि उप्पल के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टेबाजी से कमाई करने के लिए इस एप को बनाया था इस एप के जरिए हुई कमाई को हवाला जर होटल कारोबार और फिल्मों में लगाया गया। पहले मामले की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही थी । अगस्त 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसकी जांच शुरू कर दी। ईडी ने इस मामले में पूछताछ के लिए रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, हुमा कुरेशी, हिना खान और कॉमेडियन कपिल शर्मा जैसे बॉलीवुड ए-लिस्टर्स को नोटिस भेजा। वहीं अब इसमें कुछ और नामी नाम जुड़ गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जो नए नाम जुड़े हैं इनमें पहली हैं बिग बॉस ओटीटी 2 की मनीषा रानी और दूसरे हैं रैपर बादशाह जिनसे पूछताछ हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस केस में ईडी को अब तक की जांच में एक और पार्टी के बारे में पता चला है। ये पार्टी इसी साल अप्रैल 2023 में थाईलैंड के फुकेट शहर में आयोजित की गई थी। फाइव स्टार होटल में प्राइवेट स्क्रीनिंग के साथ ये पार्टी आईपीएल 2023 की ग्रैंड ओपनिंग के लिए रखी गई थी। इस पार्टी में तकरीबन 50 से ज्यादा सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर शामिल हुए जिसमें बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी भी शामिल थी। सूत्रों के मुताबिक, इस अप्रैल 2023 में फुकेट में हुई पार्टी में रैपर बादशाह ने भी परफॉर्म किया था।