इंफाल, 31 दिसंबर (हि.स.)। असम राइफल्स ने पड़ोसी राज्य मणिपुर में भारी मात्रा में बर्मीज (म्यांमार) सुपारी जब्त की है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि सुपारी को म्यांमार से भारत में लाकर अन्य राज्यों में तस्करी के लिए छुपाकर रखे गये स्थान से जब्त किया गया।
असम राइफल्स ने मणिपुर के कामजोंग जिले के नामली और वांगली गांवों में छापेमारी के दौरान बर्मीज सुपारी के 6,785 बोरे जब्त किए। असम राइफल्स ने कहा कि जब्त सुपारी की कीमत करीब 46.90 करोड़ रुपये है। भारी मात्रा में सुपारी जब्त होने के बावजूद किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। असम रायफल्स ने जब्त सुपारी को कानूनी कार्रवाई के लिए मणिपुर पुलिस को सौंप दिया है।