मणिपुर में दो यूएनएलएफ उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार
इंफाल ( हिंस) । मणिपुर पुलिस ने इम्फाल - पश्चिम और इंफाल पूर्वी जिलों से यूएनएलएफ के दो सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि बीती रात विशेष सूचना के आधार पर चलाए गए एक अभियान के दौरान दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक हस्त निर्मित 9 मिमी की पिस्तौल, 143 गोला-बारूद और चार सिम कार्ड के साथ तीन मोबाइल हैंडसेट बरामद किए गए। गिरफ्तार उग्रवादी आम जनता से भारी मात्रा में धन की जबरन वसूली में शामिल थे। कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।