कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दो दिवसीय दौरे पर मिजोरम पहुंचे हैं। वह सुबह 11 बजे के करीब राजधानी एजल पहुंचे। एजल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने मणिपुर में जारी हिंसा का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है । विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी मिजोरम पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यक्रम में मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने भाजपा पर मणिपुर के विचार को नष्ट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मैं कुछ महीने पहले मणिपुर गया था। भाजपा ने मणिपुर के विचार को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। वहां के लोगों की हत्या की जा रही है, महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है। यहां तक की छोटे बच्चों को भी मारा जा रहा है। राहुल ने आगे कहा कि मेरे लिए यह आश्चर्य की बात है कि प्रधानमंत्री और भारत सरकार को इजराइल में जो (इजराइल - हमास संघर्ष) हो रहा है उसमें इतनी दिलचस्पी है, लेकिन मणिपुर में क्या हो रहा है उसकी कोई चिंता नहीं । मणिपुर अब केवल एक राज्य नहीं रहा, यह बंट चुका है। मणिपुर केवल समस्या का एक लक्षण है । ऐसी समस्याएं देश के विभिन्न क्षेत्रों में छोटे-छोटे रूप में देखने को मिलता है। राहुल गांधी ने कहा ने भाजपा पर मिजोरम के युवाओं का जीवन नष्ट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मैं आपलोगों को बताना चाहता हूं कि भाजपा ने यहां पांच सालों में क्या किया। आने वाले पीढ़ी के लिए यहां ड्रग्स तेजी से बढ़ रहा है। इससे करीबन 250 युवा जिंदगियां खत्म हो गई। ड्रग्स की वजह से बेरोजगारी बड़ती जा रही है। जहां भाजपा आपके संस्कृति, धर्म और परंपरा पर हमला कर रही है, तो वहीं एमएनएफ दिल्ली में इसका समर्थन कर रहा है। कांगेस के नेता ने आगे कहा कि मिजोरम के बारे में मेरी धारणा तब बनी थी, जब मैं सिर्फ 16 वर्ष का था। साल 1986 में मैं यहां अपने पिता के साथ आया था। मिजोरम के लौग दयालु और स्नेही हैं। यहां के लोग एक- दूसरे की इज्जत करते हैं, जो कि गर्व की बात है ।