भेरगांव में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित

रंगिया (विभास) । भेरगांव वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर के तत्वावधान पर और भेरगांव के प्रमुख नागरिकों के सहयोग से सोमवार को एकदिवसीय डे नाईट आमंत्रणमुलक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 17 बर्ष से नीचे उम्र के खिलाड़ियों की राज्यस्तरीय यह प्रतियोगिता भेरगांव के बिष्णु राभा भवन प्रांगण में आयोजित आयोजित हुई, जिसमें राज्य के कुल 10 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आधिकारिक उद्घाटन बीटीसी के कार्यवाहक सदस्य दाओबैशा बोड़ो ने किया। भेरगांव भेरगांव, उदालगुड़ी, बेसेरिया, उखोरा, उजान बरबरी, गुवाहाटी सरुसजाई वॉलीबॉल टीम, बिश्वनाथ आर के वॉलीबॉल टीम, चिरांग की फेरेंगा, हाजोरिकापारा और मोरीगांव के रिंगचांग, वॉलीबॉल टीम ने भाग लिया। राज्य स्तरीय आमंत्रण मूलक वॉलीबॉल खेल का लुफ्त उठाने के लिए उदालगुड़ी के जिला आयुक्त पुलक पटवारी, अतिरिक्त आयुक्त सरफराज हक, महकमा पुलिस अधिकारी दुर्गा किंकर शर्मा और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। खेल का संचालन भेरगांव के महकमाधिकारी रिंगखांग मुसाहारी के सक्रिय सहयोग से आयोजित किया गया। सोमवार को रात्रि 3 बजे फाइनल खेल में बिश्वनाथ जिले की आरकेवीसी वॉलीबॉल टीम ने बिजनी की फेरेंगा टीम को हराकर चैंपियनशिप का खिताब जीता। वहीं विजेता टीम को 10 हजार रुपए नगद और रनर्स अप टीम को ट्रॉफी सहित 7 हजार रुपए नगद साथ ही तीन श्रेष्ठ खिलाड़ियों को 1 हजार करके नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। खेल के अंत में पुरस्कार वितरण महकमाधिपति रिंगखांग मुसाहारी, वरिष्ठ नागरिक कुमुद कछारी और खेल संगठक लखीराम बोड़ो द्वारा किया गया।

भेरगांव में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित
Skip to content