नगांव (हिंस)। नगांव जिलांतर्गत कठियातली में भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि दोनों ड्रग्स तस्करों को राष्ट्रीय राजमार्ग-36 के किनारे स्थित गणेश ढाबा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान कार्बी आंगलोंग के पापू दास और बुद्धिमन तमांग के रूप में की गई है।