भारत-पाकिस्तान विश्वकप क्रिकेट : फर्जी टिकट बेचने वाला गिरफ्तार
नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद शहर में पुलिस ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विश्व कप मैच के 50 नकली टिकट छापने और लोगों को तीन लाख रुपए में बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों में से तीन 18 वर्ष के हैं, जबकि चौथा 21 वर्ष का है। भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2023 का मैच 14 अक्तूबर को अहमदाबाद मोटेरा इलाके में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त चैतन्य मांडलिक मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला कि आरोपियों ने पहले मैच का एक टिकट खरीदा। फिर एक आरोपी की दुकान पर फोटोशॉप सॉफ्टवेयर का उपयोग करके उस टिकट की स्कैन की गई कॉपी को संपादित करने के बाद लगभग 200 फर्जी टिकट प्रिंट किए। पुलिस उपायुक्त चैतन्य मांडलिक ने बताया कि पुलिस ने सभी 200 टिकट बरामद कर लिए हैं, जिनमें वे 50 टिकट भी शामिल हैं, जो युवकों ने सोशल मीडिया पर अपने संपर्कों का उपयोग करके बेचे थे। आरोपियों की पहचान जयमीन प्रजापति ( 18 ), ध्रुमिल ठाकोर (18), राजवीर ठाकोर (18) और कुश मीणा (21) के रूप में हुई है। ये सभी अहमदाबाद अथवा गांधीनगर के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं।