भारतीय निशानेबाजों का पेरिस पैरालंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन जारी । अब महिला निशानेबाज रूबिना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल करने के साथ ही कांस्य पदक जीता है। रूबिना को ये पदक कुल 211.1 अंक हासिल करने के साथ ही महिलाओं की एयर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा के फाइनल में मिला है। इस भारतीय निशानेबाज ने क्वालीफिकेशन दौर में सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनायी । पेरिस पैरालंपिक में इस प्रकार भारत ने निशानेबाजी में चौथा और कुल मिलाकर 5वां पदक जीता है। वहीं इससे पहले अब तक इन खेलों में एक स्वर्ण शुक्रवार को अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक के साथ ही हासिल किया था जबकि मोना अग्रवाल ने तीसरा स्थान हासिल करने के साथ ही कांस्य पदक जीता। इसके अलावा मनीष नरवाल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच 1) में रजत पदक जीता था।