भारतीय व्यापारियों को निर्यात व्यापार में सशक्त बनाने के लिए तीन दिवसीय थ्रीबी बिजनेस ग्रोथ कांफ्रेंस आज से

जयपुर (हिंस) । प्रसिद्ध बिजनेसमैन, ऑथर एंड इंटरनेशनल बिजनेस कोच डॉ. ओपेश सिंह एवं मेघा नाथ द्वारा आयोजित 3बी बिजनेस ग्रोथ कांफ्रेंस 15 अक्तूबर से 17 अक्तूबर 2024 तक जयपुर राजस्थान में होगी। इस कांफ्रेंस में देश विदेश से इन्वेस्टर, बिजनेसमैन, इंपोर्टर्स, एक्सपोर्टर्स, एंटरप्रेन्योर लगभग 500 शामिल होने जा रहे है। विदेशी मेहमानों में अफ्रीका के कांगो गणराज्य, अंगोला गणराज्य, सिएरा लियोन, चाड गणराज्य, नामीबिया, रवांडा, टोगो और लेस्थों के व्यापार जगत के नेता और मंत्री, राजदूत, दुबई से डॉ. बू अब्दुल्ला (बू अब्दुल्ला ग्रुप ऑफ कंपनीज) और यूरोप से प्रतिनिधि शामिल होंगे। कांफ्रेंस में व्यापार विकास, अंतरारष्ट्रीय विस्तार और लाभ अधिकतमकरण के लिए टिप्स दी जाएंगी। इसी क्रम में भारत वर्ष के कई हिस्सों से व्यवसायी 3बी ग्रोथ कांफ्रेंस 2024 में भागीदारी करने आ रहे है। जिसमे राजस्थान के भावी प्रोजेक्ट जो कि किसानों से निर्मित स्वदेशी प्रोडक्ट व् प्राकृतिक विषमताओं को अनुकूल रूप में परिवर्तित करके निर्यात के लिए प्रेरित करने व् निवेश के लिए अग्रसर है, ये कांफ्रेंस कहीं न कहीं राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देगी राइजिंग राजस्थान से प्रेरित होकर राजस्थान में निवेश के लिए अग्रसर रहेंगे। ओपेश कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर डॉ. ओपेश सिंह ने कहा, इस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य लोकल टू ग्लोबल पर युवाओं का ध्यान केंद्रित करना होगा, जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के युवाओं से आह्वान करते है कि निर्यात व्यापार भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है। इस आयोजन शामिल होने वाले देश भर के व्यापारियो व निवेशकों को भी अवसर मिलेगा । इस आयोजन के पोस्टर विमोचन राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के द्वारा किया गया। डॉ. ओपेश सिंह इंटरनेशनल बिजनेस के बारीकी को बताते हुए अवसरों के बारे में अपनी अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा करेंगे। उनका उद्देश्य भारतीय युवाओं को निर्यात व्यापार के लिए प्रेरित करना और भारत को गौरवान्वित करना है। यह सम्मेलन व्यवसायों को इंटरनेशनल बाजारों में अपनी पहुंच बनाने में मदद करने और त्वरित विकास हासिल करने के लिए डिजाइन किया गया है।

भारतीय व्यापारियों को निर्यात व्यापार में सशक्त बनाने के लिए तीन दिवसीय थ्रीबी बिजनेस ग्रोथ कांफ्रेंस आज से
Skip to content