भारतीय महिला के कैफे में 1.14 लाख रुपए की एक कप चाय !

दुबई। दुबई के बोहो कैफे में भारतीय मूल की उद्यमी सुचेता शर्मा ने एक ऐसा कैफे शुरू किया है, जो अपनी अनोखी और महंगी चाय के लिए चर्चा में है । यहां मिलने वाली गोल्ड कड़क चाय की कीमत एईडी 5000 ( लगभग 1.14 लाख रुपए) है।इस कीमत ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। सुचेता कहती हैं कि हम ऐसे बड़े समुदाय की जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं, जो लक्जरी के साथ कुछ नया और अनोखा अनुभव करना चाहते हैं । दुबई में इस तरह की अल्ट्रा- लक्जरी फूड आइटम्स का चलन बढ़ रहा है। बोहो कैफे इस ट्रेंड का हिस्सा बनकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रहा है। यह चाय चांदी के कप में परोसी जाती है और इसमें 24 कैरेट सोने की पत्ती मिलाई जाती है। चाय के साथ गोल्ड-लेपित क्रोइसैन और एक गोल्ड स्मारिका दी जाती है, जिसे ग्राहक अपने पास रख सकते हैं। कैफे की ऑनर सुचेता शर्मा का कहना है कि यह खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो अल्ट्रा- लक्जरी ट्रीटमेंट और असाधारण अनुभव की तलाश में हैं। बोहो कैफे डीआईएफसी के एमिरेट्स फाइनेंशियल टावर्स में स्थित है। इस कैफे का मेन्यू सिर्फ गोल्ड चाय तक सीमित नहीं है। यहां गोल्ड स्मारिका कॉफी, गोल्ड-डस्टेड क्रोइसैन, गोल्ड ड्रिंक और गोल्ड आइसक्रीम जैसे प्रीमियम आइटम्स भी उपलब्ध हैं। इससे पहले उनकी गोल्ड आइसक्रीम भी खासी लोकप्रिय हो चुकी है। जब से गोल्ड कड़क चाय इंटरनेट पर वायरल हुई है, लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि इस चाय को पीने के लिए तो ईएमआई लेनी पड़ेगी। वहीं, कई लोग इस चाय की कीमत और प्रजेंटेशन को देखकर हैरान हैं।

भारतीय महिला के कैफे में 1.14 लाख रुपए की एक कप चाय !
Skip to content