भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आती है तो उसका अच्छी तरह से ध्यान रखा जाएगा : अकरम

लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि भारतीय टीम अगर अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आती है तो उसका शानदार स्वागत होगा। अकरम ने कहा कि इस दौरान भारतीय टीम का अच्छे तरीके से ध्यान रखा जाएगा। अकरम ने कहा कि हाल के दिनों में बदलाव आया है और मुझे भारत सरकार और बीसीसीआई का रुख सकारात्मक दिख रहा है। मैंने कहीं पर यह भी पढ़ा कि उनके सभी मैच लाहौर में होंगे। वे लाहौर आएंगे और उसी रात को वापस स्वदेश लौट जाएंगे। जब तक भारतीय टीम सहज है, मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं आपसे वादा करता हूं की यहां भारतीय टीम का काफी अच्छे से ख्याल रखा जाएगा। अकरम के अनुसार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव के पाकिस्तान में प्रशंसक हैं और युवा क्रिकेट प्रशंसक उनको पसंद करते हैं। उन्होंने कहा आज सोशल मीडिया के जमाने में दुनिया भर में बहुत नका- रात्मकता भर गयी है पर मुझे लगता है कि अगर भारतीय टीम आयेगी तो यह क्रिकेट के लिए अच्छा होगा और पाक के लिए भी अच्छा होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) 19 फरवरी से नौ मार्च तक पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीम भाग लेंगी और ये दो समूहों में होंगी, जिसमें से 4 टीम सेमीफाइनल में उतरेंगी और इसके बाद फाइनल खेला जाएगा। टूनामेंट में भाग लेने वाली टीम अफगानिस्तान ऑस्ट्रेलिया, बांगलादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका हैं। पीसीबी ने भारत के सभी मैच लाहौर में कराने का प्रस्ताव भी दिया है जो भारतीय सीमा के करीब है जिससे सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखना आसान रहेगा । पीसीबी ने साथ ही कहा कि वे 17 हजार वीजा भी भारतीय प्रशंसकों को जारी करेंगे जो अपनी टीम के साथ रहना चाहते हैं। फाइनल के साथ सेमीफाइनल भी लाहौर में होगा अगर भारत क्वालीफाई करता है। गौरतब है कि भारतीय टीम ने साल 2008 से ही पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और और माना रहा है कि उसके चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले भी किसे अन्य देश में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आती है तो उसका अच्छी तरह से ध्यान रखा जाएगा : अकरम
Skip to content