भाजपा आरक्षण पर झूठ बोल रही, समाज में समानता लाने के लिए आरक्षण जरूरी : गहलोत

जयपुर ( हिंस)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण पर अब भी झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि समाज में समानता लाने के लिए आरक्षण जरूरी है। गहलोत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा कि भाजपा द्वारा 15-20 सालों तक बदनाम करने के प्रयासों के बावजूद राहुल गांधी अब देश की आशा एवं अपेक्षा का केंद्र बिंदु बन गए हैं। इससे भाजपा इतनी हताश और आक्रामक हो गई है कि देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा के नेता खुलेआम राहुल गांधी की हत्या करने की बातें कर रहे हैं। ऐसे बयानों पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुप्पी हैरान करने वाली है । यह दिखाता है कि अपनी सत्ता कायम रखने के लिए भाजपा किस हद तक जा सकती है। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा की सफलता से भाजपा पूरी तरह बौखला गई है और इस यात्रा को लेकर देशभर में अफवाह फैलाने लग गई है। लोकसभा चुनावों में संविधान बदलने एवं आरक्षण हटाने के इरादे लेकर गई भाजपा को जनता ने अच्छा सबक सिखाया । इसके बावजूद भाजपा आरक्षण पर झूठ बोलने से बाज नहीं आ रही है। राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि समाज में समानता लाने के लिए आरक्षण जरूरी है एवं आवश्यकता के अनुरूप इसकी सीमा भी बढ़ानी चाहिए। राहुल गांधी देश में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसे वो अंजाम तक लेकर जाएंगे और भाजपा के आरक्षण से खिलवाड़ करने के इरादे को कभी पूरे नहीं होने देंगे। गहलोत ने कहा कि भाजपा देश को गुमराह करने का प्रयास अब बंद कर दे, क्योंकि देश समझता है कि राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में बोले गए एक-एक शब्द का अर्थ क्या है और इसके पीछे राहुल जी की क्या भावना है। इससे पूर्व शुक्रवार को दिल्ली रवाना होने से पहले जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में भी गहलोत ने राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान दिए गए बयानों पर सियासी विवाद के बाद भाजपा नेताओं पर पलटवार किया है। गहलोत ने राज्यपालों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। गहलोत ने कहा कि कई राज्यों में देखने में आ रहा है कि गवर्नर हस्तक्षेप करते हैं, राजनीति करते हैं। यह पहली बार देख रहा हूं कि देश के अंदर कई राज्यों में गवर्नर और मुख्यमंत्री के बीच टकराव चलता है । यह उचित परंपरा शुरू नहीं हुई है। गहलोत ने कहा कि बंगाल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। सीबीआई इन्वेस्टिगेशन कर रही है। सुप्रीम कोर्ट मॉनिटरिंग कर रहा है। मैं समझता हूं कि उनके परिणामों का इंतजार करना चाहिए। बाकी घटना बहुत संगीन रही। वहां की पुलिस ने भी ढंग से हैंडल नहीं किया।

भाजपा आरक्षण पर झूठ बोल रही, समाज में समानता लाने के लिए आरक्षण जरूरी : गहलोत
Skip to content