कछार (हि.स.)। कछार जिलांतर्गत कटिगोरा चौरंगी इलाके में एक गत्ते के बॉक्स में नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया है कि कटिगोरा के चौरंगी में बारूनी मेला के मैदान के जंगली इलाके से नवजात का शव एक गत्ते के बॉक्स से बरामद हुआ है। कटिगोरा पुलिस ने मौंके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों को शक है कि अवैध मातृत्व के कलंक से बचने के लिए ही इस तरह का जघन्य कृृत्य किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।