जैसलमेर( हिंस)। देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर विषम भौगोलिक परिस्थितियों में अदम्य साहस के साथ ड्यूटी करने वाले देश के सबसे बड़े संगठन के रूप में जाने जाने वाले सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान फ्रंटियर के अधीन सीमान्त एवं मरुस्थलीय जिले जैसलमेर से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बल के जवान पांच दिवसीय दीपोत्सव का त्यौहार घर से दूर घर जैसे वातावरण में मना रहे हैं। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल परिवार ने अँधेरे पर प्रकाश की जीत के दीपोत्सव के पांच दिवसीय त्यौहार की शुरुआत की तथा अग्रिम सीमा चौकियों पर उपस्थित जवानों ने दीप जलाने के साथ मुंह मीठा कर देशवासियों को शुभकामनाएं प्रदान कीं। जवानों ने घर से दूर घर जैसे माहौल में दीये और मोमबत्तियों के साथ सरहद को रोशन किया। सरहद के पार जहां अंधेरा पसरा हुआ था वहीं भारतीय सीमा फ्लड लाईटों के साथ साथ दीयों व मोमबत्ती की रोशनियों से रोशन हो गई हैं। अपने घर परिवार से सैकड़ों किलो मीटर दूर बैठकर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवान तथा महिला जवान भी दीपावली का त्यौहार दीप प्रज्वलित कर और रंगोली बना कर धूमधाम से मना रहे हैं। पाकिस्तान से लगती सीमा पर स्थित तारबंदी व बीएसएफ की सीमा चौकियों को जवानों ने खूबसूरत व आकर्षक रोशनी से सजाया हैं।