बीएसएफ की 52वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का समापन
जैसलमेर (हिंस)| भारत - पाकिस्तान सीमा पर स्थित सरहदी जिले जैसलमेर की किशनगढ़ फिल्ड फायरिंग रेंज में चल रही सीमा सुरक्षा बल की चार दिवसीय 52वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ । सीमा सुरक्षा बल देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के रूप में जानी जाती है और इस बल में तोपखाने का एक विशेष महत्व है । इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रति वर्ष किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में होता है, जो जवानों के मनोबल और बल कौशल को बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुई है। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन नौ से बारह अक्तूबर 2023 के दौरान हुआ जिसमे सीमा सुरक्षा बल के 11 सीमांत के चुनिंदा जवानों ने भाग लिया तथा 81 एम एम मोर्टार व मीडियम मशीन गन से बेहद सटीक निशानेबाजी के द्वारा अपने बेहतर युद्धकौशल का परिचय दिया । 81 एमएम मोर्टार प्रतियोगिता में सीमांत मुख्यालय राजस्थान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं सीमांत मुख्यालय नॉर्थ बंगाल ने द्वितीय स्थान एवं सीमांत मुख्यालय जम्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार मीडियम मशीन गन प्रतियोगिता में सीमांत मुख्यालय नॉर्थ बंगाल ने प्रथम, सीमांत मुख्यालय गुजरात द्वितीय स्थान एवं सीमांत मुख्यालय राजस्थान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पूरी प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान सीमांत मुख्यालय नॉर्थ बंगाल ने प्राप्त किया तथा राजस्थान द्वितीय स्थान पर रहा। दोनों श्रेणी में सभी विजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी व मेडल भेंट कर पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए महानिरीक्षक पुनीत रस्तोगी ने सपोर्ट वेपन शूटिंग प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सीमा सुरखा बल में जवानो के साहस, युद्ध कौशल एवं निपुणता की प्रशंसा करते हुए इस प्रतियोगिता की भूमिका की सराहना की एवं जवानों की हौंसला अफजाई की।