गुवाहाटी (विभास)। भारतीय दूरसंचार निगम (बीएसएनएल) ने बीएसएनल डे के उपलक्ष्य में असम सर्कल पान बाजार के सौजन्य से पान बाजार मुख्यालय में बीएसएनल डे मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर आयोजित समारोह का शुभारंभ बीएसएनल भवन को स्वच्छता अभियान के द्वारा सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ किया गया। इस अवसर पर बीएसएनएल असम सर्किल की मुख्य महाप्रबंधक रूपा पॉल चौधरी के नेतृत्व में सभी अधिकारियों व कर्मचारियो ने एक रैली का आयोजन किया। जो पान बाजार के विभिन्न मार्गो से होते हुए बीएसएनल एक्सचेंज परिसर में समाप्त हुई। रैली के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक रूपा पॉल चौधरी ने असम व गुवाहाटी के ग्राहकों एवं पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्वदेशी नेटवर्क है । यह सबसे अच्छा और सबसे सस्ता नेटवर्क है। इसमें हम जो पैसा ग्राहकों से लेते हैं वह मूल्य ग्राहकों को वापस भी देते हैं। हमसे जुड़िए हमसे बेहतर आपको कहीं भी नहीं मिलेगा। हम अपने हैं और आप हमारे हैं।