बिहार के रोहतास में पिकअप वाहन ने चार लोगों को रौंदा, दो की मौत
पटना, 04 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार के रोहतास जिले के डेहरी-रोहतास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-119 पर सोमवार सुबह बारातियों से भरे एक पिकअप वाहन ने चार लोगों को रौंद दिया। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान अमझोर थाना क्षेत्र के रामडिहरा स्थित जागोडिह भुईया टोला निवासी रतन भुईया (60) व शांति देवी के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो लोग घायल हैं। जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डेहरी बंजारी राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है। मौके पर अमझोर थाने की पुलिस पहुंची। चालक वैन छोड़कर भाग निकला है। साथ ही बाराती भी भाग निकले हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।