बार में मारपीट के आरोप में मेडिकल के पंद्रह छात्र हॉस्टल से निष्कासित
गुवाहाटी (हिंस) । जीएमसीएच के पंद्रह छात्रों को छात्रावास से बर्खास्त कर दिया गया। गुरुवार की रात क्रिश्चियन बस्ती के एक बार में जीएमसीएच के छात्रों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया। तीन छात्र इसी बीच बार में शराब पीने जाने की बात कबूल कर चुके हैं। छात्र कल शाम साढ़े सात बजे बार में गए थे । घटना के विवरण के अनुसार, जूनियर डॉक्टर सहित कुछ छात्रों ने शराब पीकर बार स्टाफ की पिटाई कर दी। उन पर आरोप था कि पहले उनकी बार के कर्मचारियों से बहस हुई। उसके बाद, 15 अन्य छात्र बार में पहुंचे। घटना में घायल बार मैनेजर का फिलहाल इलाज चल रहा है तथा एक छात्र भी आईसीयू में है । जिसके लिए जीएमसीएच के तीन छात्रों को कालेज से छह महीने के लिए निष्कासित कर दिया गया। उन्हें हॉस्टल से हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया गया। हॉस्टल नंबर 4 के न्यू ब्लॉक के छात्रों में गोलाघाट के ऋषिकेश बिपाक्ष (स्नातक तृतीय वर्ष) जूनियर डॉक्टर, शुभ्रांशु सैकिया और मंगलदोई के तीसरे वर्ष के छात्र शशांक कश्यप शामिल हैं। इसके साथ ही 15 अन्य छात्रों को 3 महीने के लिए हॉस्टल से बाहर कर दिया गया। जीएमसीएच के प्रमुख अच्युत वैश्य ने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए हॉस्टल में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे।