बस्ती में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, हत्या की आशंका
बस्ती, 07 नवम्बर (हि.स.)। जनपद के लाल थानाक्षेत्र स्थित नदी किनारे एक पेड़ के सहारे युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। ग्रामीणों ने यह आशंका जताई कि हत्या के बाद घटना का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटकाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लालगंज चौकी से कुछ दूरी पर कुआनो नदी के किनारे ग्रामीणों ने एक युवक का शव फांसी पर लटका देखा। कुछ देर बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान मृतक के पास मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त संत कबीरनगर के भीटी माफी गांव निवासी गया प्रसाद का पुत्र दिलीप के रूप में हुई है। घटनास्थल पर ही शराब की बोतल और चिप्स के पैकेट मिले हैं। ग्रामीणों ने यह आशंका जताई है कि युवक की हत्या करके शव को फांसी पर लटकाया गया है।
थाना प्रभारी लालगंज जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।