बरपेटा रोड (विभास) । बरपेटा रोड के प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और समाजसेवी स्वर्गीय प्रोफेसर राम अवतार माहेश्वरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके नाम पर वार्ड क्रमांक 5 के एक प्रमुख मार्ग का नामकरण करते हुए एक भावपूर्ण और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बरपेटा रोड पौरसभा के सभापति श्री राजेश सरकार और विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएच कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भूषण चंद्र पाठक उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरपेटा रोड साहित्य सभा के सभापति श्री हितेश दास ने की, जबकि उद्घाटन समारोह के उद्देश्यों की व्याख्या समाजसेवी भैरू कुमार शर्मा द्वारा की गई। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने संपन्न किया। इसके बाद पथ पट्टिका का अनावरण करते हुए सभापति राजेश सरकार ने इस पहल को बरपेटा रोड के लिए एक गर्व और सम्मान का प्रतीक बताया। डॉ. भूषण चंद्र पाठक ने अपने उद्बोधन में स्वर्गीय प्रोफेसर माहेश्वरी को एक आदर्श व्यक्तित्व बताते हुए उनके सिद्धांतों और मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। इस भव्य आयोजन में शहर के विभिन्न वार्डों के कमिश्नर, संस्थाओं के पदाधिकारी, और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। मंच पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्वर्गीय माहेश्वरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के कार्यकारी सभापति आलकेश बायन द्वारा कुशलता से किया गया । अंत में धन्यवाद प्रस्ताव हरिकिशन माहेश्वरी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों ने स्वर्गीय प्रोफेसर राम अवतार माहेश्वरी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और इस नामकरण को उनके योगदानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि माना।