बरपेटारोड। धार्मिक नगरी बरपेटारोड में गौसेवक तथा गीताभक्त मंगतुराम गौरीसरीया एंव उनके परिवार द्वारा सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी मैं वैदिक रिती रिवाज एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। 12 दिसंबर गुरुवार से 18 दिसंबर बुधवार तक ब्रह्मलीन स्वामी श्री रामसुखदास जी महाराज के अनुयाई श्रीधाम वृंदावन से पधारे संत शिरोमणि श्री उदित जी महाराज ने व्यासपीठ पर विराजमान होकर अपनी सुमधुर वाणी से कथा का रसपान कराया। कथा का प्रारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा एवं गायन बायन के साथ किया गया। तत्पश्चात रोजाना दोपहर 2:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक महाराज श्री द्वारा कथा का वाचन किया गया। इस मणिकांचन संयोग का साक्षी बरपेटारोड का धर्म प्रेमी समाज बना। प्रत्येक दिवस प्रातः 5:00 बजे से प्रार्थना एवं 6:00 बजे से विभिन्न मागों से भगवत नाम संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बरपेटारोड वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अखंड आनंद का अनुभव किया। प्रभात फेरी के साथ महाराज श्री का आगमन श्रीकृष्ण गौशाला प्रांगण में भी हुआ। महाराज श्री ने कथा में भागवत के विभिन्न सार का वर्णन किया जो कि वर्तमान के संसारिक जीवन में बहुत ही अनुकरणीय है।